समाजवादी पार्टी ने यूपी असेंबली के पहले चरण के चुनाव से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी किया. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी का घोषणा पत्र (Samajwadi Party Manifesto) जारी करते हुए लोगों के लिए कई बड़े वादे किए


लखनऊ:
समाजवादी पार्टी ने यूपी असेंबली के पहले चरण के चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी किया. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ में घोषणा पत्र (Samajwadi Party Manifesto) जारी करते हुए कई बड़े वादे किए.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘सत्य वचन, अटूट वादा के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं. सपा ने जितने भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर पूरा ज़रूर किया है. मैं आज यूपी के किसानों और जनता के सामने वचन पत्र रख रहा हूं.’

‘किसानों को 15 दिनों में मिलेगा भुगतान’
किसानों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी किसानों की फसलों की एमएसपी तय की जाएगी. गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों में किया जाएगा. सभी किसानों को 4 साल में कर्जमुक्त किया जाएगा. 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया किसानों को मुफ़्त दी जाएगी. किसानों को सिंचाई की बिजली मुफ़्त दी जाएगी. जो किसान पिछले साल हुए आंदोलन में मारे गए हैं, उनकी याद में किसान स्मारक बनाया जाएगा.’

उन्होंने कहा, सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा. लड़कियों की शिक्षा को केजी से पीजी तक फ़्री किया जाएगा. कन्या विद्या धन दिया जाएगा और इंटर पास करने पर बेटियों को 36,000 रूपये एकमुश्त देंगे. समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे. जरूरतमंद लोगों को 10 रूपये में समाजवादी थाली दी जाएगी और किराना स्टोर से कम रेट पर राशन दिया जाएगा.’
सभी गांवों और कस्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे’
यूपी में क़ानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी गांवों और कस्बों में एक साल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रदेश में डायल 112 को और सशक्त किया जाएगा. सभी थानों और तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.’

शिक्षा पर अखिलेश यादव ने वादा किया, ‘हम हर ज़िले में मॉडल स्कूल बनाएंगे. 12वीं पास सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिए जाएंगे. सभी जिलों में मिलिट्री स्कूल स्थापित किए जाएंगे. वर्ष 2027 तक यूपी को शत प्रतिशत साक्षर राज्य बनाया जाएगा. पर्यावरण शिक्षा को सभी कक्षाओं में अनिवार्य किया जाएगा. यूपी में शिक्षा सेक्टर में सभी रिक्त पदों पर 1 साल में नियुक्ति की जाएगी. संविदा और अल्प अवधि नौकरी को बंद किया जाएगा और स्थाई नौकरी दी जाएगी. वित्तविहीन स्कूल के शिक्षकों को 5 हज़ार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा’

‘लोगों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी’
उन्होंने कहा कि सभी ग़रीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा और सभी परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी. राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा. शहरों में फ्री वाई फाई जोन स्थापित किया जाएगा और यूपी में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे. प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस को अपग्रेड किया जाएगा. इसके साथ ही एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘सभी जिलों में किसान बाजार स्थापित किए जाएंगे. हर जिले में स्मार्ट विलेज क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे. गाय के दूध को बढ़ावा देने के लिए सरकार उस पर 3-4 रूपये ज्यादा देने की व्यवस्था करेगी. प्रदेश में समाजवादी अंत्योदय योजना शुरू की जाएगी. दाल, चावल, गेंहू, तेल और अन्य सामान देने का भी वादा किया गया है.’

‘पुलिस में महिलाओं की भर्ती के लिए चलेगा अभियान’
सपा मुखिया ने कहा, ‘पुलिस बल में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा. पुलिस के अंदर अलग से महिला पुलिस इकाई बनाई जाएगी. यूपी पुलिस बल में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा. सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक वीकली ऑफ़ दिया जाएगा. सीएम जन सुरक्षा सेल का गठन किया जाएगा. अपराध के खिलाफ़ ये सेल काम करेगा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘पूरे यूपी में एक्सप्रेस वे का नेटवर्क तैयार कर जनता को समर्पित करेंगे. यूपी के किसी कोने से लखनऊ में पहुंचने में 5-5:30 घंटे लगेंगे. 2024 तक सभी ज़िलों में 4 लेन सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए बनाई जाएंगी. साइकिल हाईवे के नेटवर्क की भी व्यवस्था की जाएगी. महिलाओं को 18,000 रूपये प्रतिवर्ष पेंशन देंगे. फिरोज़ाबाद में ग्लास सिटी बनाई जाएगी.’

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh