फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस समय प्रदेश में विधानसभा सामान्य चुनाव होने जा रहे हैं। आज जिला विज्ञान क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए जनपद के समस्त जनमानस से आह्वान किया कि सभी अपना मतदान अवश्य करें। एवं जिले के मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करने में एक दूसरे को जागरूक अवश्य करें। इस अवसर पर कृष्णकांत, बीटू बघेल, अनुपम कुमार, आर्यन गुप्ता, सूरज कुमार, हसनैन, देव प्रताप, अंकित कुमार आदि भी उपस्थित रहे।