फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिले की सदर सीट से मजदूर प्रत्याशी अपने आप को बेड़ियों में जकड़कर हाथ में कटोरा लेकर वोट के साथ नोट भी मांग रहा है। बेड़ियों में जकड़ा यह मजदूर चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिरोजाबाद में तीसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी अपनी तरफ वोटरों को लुभाने के अलग-अलग तरह से प्रयास कर रहे हैं। वहीं, फिरोजाबाद सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए नजर आ रहे हैं। रामदास क्षेत्र में प्रचार को उतरे हैं। वह चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों के नेता हैं और इनका कहना है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों का शोषण हो रहा है। चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हालत खराब है और मजदूरों के हालात ठीक करने को लेकर ही वह चुनाव में उतर पड़े हैं। उन्हें चुनाव चिन्ह भी चूड़ी ही मिला है। रामदास मानव अपने चुनाव चिन्ह चूड़ी का प्रचार करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं।
प्रत्याशी का कहना है कि वह स्वयं एक मजदूर है, उसके पास इतना धन नहीं है कि वह चुनाव में खर्च कर सके। इसलिए वह लोगों से वोट के साथ नोट की भी मांग कर रहे हैं। वह अपने साथ कटोरा लेकर चल रहे हैं जिससे लोगों से उसमें चंदा एकत्रित कर चुनाव लड़ सकें। उनका कहना है कि कारखाने ने मजदूरों को इन बेड़ियों की तरह जकड़ रखा है। मजदूर आजाद हो इसलिए वह चुनावी मैदान में उतरे हैं। मजदूरों को यह बताने के लिए कि वह किस कदर बेड़ियों में जकड़े हुए हैं उन्होंने खुद को भी हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि वह बेड़ियां उस समय उतारेंगे जब मजदूर इन बेड़ियों से आजाद होगा।