फिरोजाबाद। गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के दयापुर गांव में एक किशोरी ने अपनी मां-बाप की डांट से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार की शाम को रोशनी (17) जो की दयापुर गांव निवासी दिनेश चंद्र की पुत्री थी। किसी बात को लेकर उसके मां-बाप ने उसको डांट लगा दी। उसके बाद दिनेश अपनी पत्नी के साथ शिकोहाबाद एक रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने चले गए। पीछे उनकी पुत्री ने अपने ही दुपट्टे को गले में डालकर पंखे के हुक से लटककर फांसी लगा ली। छोटी बहिन ने बहुत आवाजे लगाई साथ ही दरवाजे को भी बहुत पीटा पर जब दरवाजा नहीं खुला तो वह चीखने चिल्लाने लगी। चीखने की आबाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर जहां दपंति गांव में पहुंच गए वहीं कोतवाली पुलिस भी गांव में पहुंच गई। दरवाजा तोडकर देखा तो रोशनी का शव पंखे के सहारे दुपट्टे के फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा तो घर में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने किशोरी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि माँ बाप की डांट से दुखी होकर किशोरी ने आत्म हत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।