फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा के निर्देशन में जनपद में अवैद्य शस्त्र और अवैद्य शराब बनाने वाले, बिक्री करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लगातार पुलिस इन पर कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार को जनपद पुलिस ने चार अवैद्य शस्त्र फैक्ट्रियो का भाण्डाफोड करते हुए छह लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार, उपकरण बरामद किए है।
एसएसपी अशीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि एसपी देहात डा. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में थाना दक्षिण, थाना एका, थाना रसूलपुर व थाना लाइनपार पुलिस ने चार अवैद्य हथियारो की फैक्ट्री पकडी है। जिसमें एसओ एका नरेन्द्र शर्मा ने श्याम ईंट भट्टे के पीछे ग्राम मौहब्बतपुर से अशोक कुमार पुत्र बलराम निवासी मौहब्बतपुर, इंसपेक्टर रामेन्द्र शुक्ला, एसएसआई विकास अत्री ने अजय कुमार पुत्र मलखान निवासी धनिया पिलुआ जनपद एटा, इंसपेक्टर कमलेश सिंह, एसआई अर्जुन सिंह ने दुर्गा नगर गली नं0 8 मुकुल पुत्र बीरेन्द्र शर्मा, प्रान्शु शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा, विशाल शर्मा उर्फ विहान शर्मा पुत्र स्व0 प्रकाश चन्द्र शर्मा को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया, इंसपेक्टर आजादपाल सिंह, एसएसआई सामून अली ने रेलवे लाइन के पार खण्डर के ऊपर बेहड में बनी एक खोटरी से अवैध शस्त्र बनाते हुए राकेश पुत्र अतर सिंह निवासी सन्त नगर को गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्तो के कब्जे से 30 तमंचा (315 व 12 बोर), 03 पौनियाँ, 02 रायफल, 09 अधबने तमंचा मय 11 जिन्दा, 08 खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh