जनपद में निरंतर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान ने गति पकड़ ली है। प्रतिदिन जिन बूथों पर पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम रहा था वहां विशेष रूप से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया के निर्देशन में विभिन्न विधानसभाओं में इन सभी बूथों पर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज शिकोहाबाद के नारायण इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ब्रांड एंबेस्डर स्वीप कल्पना राजौरिया ने सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की मांग की।
नारायण इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के कई बूथों पर 40% के लगभग मतदान रहा था जो कि कम है अतः यहां पर कल्पना राजौरिया ने मतदाताओं से बात की और उनको जागरूक करते हुए उनको बताया कि आप युवाओं की टोलियां बनाकर 20 फरवरी को जनपद में जब मतदान होगा तो उनके द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए घर से वोट डालने के लिए निकालने में सहयोग ले कुछ युवाओं ने आश्वासन दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान के दिन छोटे-छोटे समूह बनाकर के लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने जानकारी दी कि 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था कर दी गई है। अतः सभी पोस्टल बैलट से अपने घर से ही वोट डाल सकते हैं। इस तरह से यदि सब मिलाजुला प्रयास करेंगे तो वोटिंग प्रतिशत बढ़ जाएगा।
कार्यक्रम में लेखपाल गौरव यादव, रति सवासिल ,विवेक यादव,बीएलओ रेनू यादव, वीरेंद्र सिंह, रामशंकर, हरीराम याछा, कमल कुमार जैन, राम, बिकाऊ, रामनिवास गौतम ,फूलबदन यादव आदि का सहयोग रहा।