फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने जिले में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तमंचा बनाने के उपकरण के साथ ही 15 तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर तमंचे के रेट में भी बढ़ोत्तरी हो गई। दो हजार में बिकने वाला तमंचा पांच हजार में बिक रहा था।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है। ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध तमंचे बनाने का कारोबार भी बढ़ गया है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है। बुधवार को पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसपी सिटी के मुताबिक थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा को मुखबिर ने सूचना दी कि पटेल कारखाना के पीछे अधवनी बाउन्ड्री के अन्दर तालाब के किनारे अवैध रुप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से 15 तमंचे 315 बोर, 8 नाल, कुछ अधबने तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमर पुत्र रामवक्श निवासी रविदास नगर सैलई थाना रामगढ़ और मुगीसउद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र अजीमउद्दीन निवासी हवीवीगंज गली नंबर 3 थाना रागमढ फिरोजाबाद बताया। आरोपियों ने बताया कि वह चुनाव के लिए तमंचे तैयार कर रहे थे। एक तमंचे को पांच हजार तक में बेचते हैं। चुनाव से पहले यही तमंचा दो से तीन हजार में बिकता था।

About Author

Join us Our Social Media