थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 07 देशी तमंचा 315 बोर, 01 देशी रिवाल्वर 312 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को को निष्पक्ष, स्वतंत्र व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध असलाह बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.01.2022 की रात्रि में प्रेमपुर की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चैकिंग कर रहे थे कि तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम धीरपुरा के घने जंगल एवं बीहड में एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहा है । इस सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए ग्राम धीरपुरा के घने बीहड में पहुँचकर बीहड की खाई में झाडियो की आड में अवैध शस्त्र बनाने के साजो सामान व औजारो के साथ अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र राधाकिशन निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को अवैध शस्त्र तैयार करते हुए मय शस्त्र फैक्ट्री के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाने का यह कार्य वर्ष 2019 से कर रहा है जिसके लिये उसने घने बीहड में झाडियों की आड में खाई के बीच एकान्त में एक शस्त्र फैक्ट्री बना रखी है जहाँ से वह अवैध शस्त्र बनाकर अपराधी किस्म के व्यक्तियों को अवैध शस्त्र सप्लाई करता है इससे पूर्व में भी अभियुक्त इसी कार्य को करते हुए थाना रामगढ व थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है अभियुक्त से बरामद भारी मात्रा में बने हुए अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के औजारो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-नितिन कुमार पुत्र राधाकिशन निवासी ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 01/19 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 213/21 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 08/22 धारा 5/25 आर्मस एक्ट थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
क्र0सं0 असलहा / उपकरण मात्रा
1 तमंचा देशी 315 बोर 07 अदद
2 रिवाल्वर देशी 312 बोर 01 अदद
3 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 अदद
4 खोखा कारतूस 315 बोर 04 अदद
5 लोहे की मैनअल ड्रिल मशीन 01 अदद
6 बांक लोहा 01 अदद
7 लोहे की पटरी का टूकडा 01 अदद
8 भट्टी जलाने वाला पंखा 01 अदद
9 लोहे का हथौडा मय लडकी के बट्ट 02 अदद
10 रेती लोहा चपटी व गोल 05 अदद
11 प्लास्टिक के कट्टे में कोयला लकडी का 02 किलोग्राम
12 प्लास 02 अदद
13 आरी व पेचकस 01-01 अदद
14 छैनी 02 अदद
15 तार लोहे का 10 अदद
16 छेद करने के बिट 06 अदद
17 सुम्मी 07 अदद
18 लकडी के टूकडे 05 अदद
19 लकडी की अधबनी चाप 05 अदद
20 पत्ती लोहे की कटी हुई तमंचे बनाने हेतु 05 अदद
21 नाल जिसकी लम्बाई 09 अंगुल 02 अदद
22 नाल जिसकी लम्बाई एक बालिस्त 09 अंगुल 01 अदद
23 एलीईडी बल्व 01 अदद
24 रेगमाल के टुकडे 03 अदद
25 लोहे की पत्ती 02 अदद
26 आरी डिब्बा 01 अदद
27 स्प्रिंग डिब्बा 01 अदद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम😘
1. एसओ श्री नितिन कुमार त्यागी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री ऋषिपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1465 हरविलास सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 686 सुभाषचन्द्र थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 777 गौरब पाल थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 1494 अक्षय मलिक, 8-का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
8. चालक का0 मैम्बर सिंह, 9-चालक का0 774 सार्थक थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh