फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाई।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में कोविड महामारी की तृतीय लहर चल रही है। जिससे बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य सम्पूर्ण देश में तीव्रता से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सभी कार्मिकों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए जिन कार्मिकों के वेक्सीन की द्वितीय डोज लगाए हुए 90 दिन हो चुके हों, उन्हें कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज प्रशिक्षण के समय लगाई जा रही है। इसी के साथ सभी कार्मिकों को निःशुल्क आयुष किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने जनपद के सभी कार्मिकों से अपील भी की है कि बूस्टर डोज पूर्णतः सुरक्षित है, अतः वे सभी स्वंय को सुरक्षित रखने के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सुमित शर्मा, मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहे।