राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल (Nationalist Kisan Kranti Dal) उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने कहा कि सियासत से दूर रहने के कारण ही किसान उत्पीड़न का शिकार हुआ. आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मौत हो गई. इसलिए इस बार किसान स्वयं का राजनीतिक दल बनाकर चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है.

लखनऊ: राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल (Nationalist Kisan Kranti Dal) उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने कहा कि सियासत से दूर रहने के कारण ही किसान उत्पीड़न का शिकार हुआ. लखीमपुर की हृदय विदारक घटना को कभी भी किसान भूल नहीं सकता है. इसलिए इस बार किसान स्वयं का राजनीतिक दल बनाकर चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है.

अमरेश मिश्र ने इसके साथ ही बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र (Dariyabad Assembly Constituency) से किसान नेता रामजी तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. रामजी तिवारी राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि किसान इस बार एकजुट होकर सत्ता के खिलाफ मतदान करेगा. ऐसी स्थिति में किसान क्रांति दल की जीत सुनिश्चित है.

इस चुनाव में किसानों को लुभाने के लिए फर्जी दावे किए जा रहे हैं. सत्ता मिलने के बाद राजनीतिक दल किसानों को भूल जाते हैं. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अमरेश मिश्र ने कहा कि किसानों को न तो खाद मिल पा रही है और ना ही उनकी उपज का उचित दाम. उन्होंने आशंका जताई कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही सरकार ने तीनों काले कृषि कानून वापस लिए हैं. उन्हें मालूम है कि किसान उन्हें इस बार वोट देने वाला नहीं है. किसानों से अपील है कि उन लोगों को सबक सिखाएं जिन्होंने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी के तले कुचल दिया था.

About Author

Join us Our Social Media