मतदाता जागरूकता के निरन्तर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज श्रीमती भगवती देवी विद्यालय चौकी गेट के मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता हेतु जनवार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संबंधित बूथ के बीएलओ और वहां के प्रतिष्ठित नागरिकों को आमंत्रित किया गया। कोरोना का ध्यान रखते हुए बहुत ही सीमित लोगों के मध्य यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप की जिला ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने संबंधित लोगों से कम पोलिंग होने के कारणों की जानकारी ली और उनसे वार्ता करते हुए उन को प्रेरित किया कि इस बार आगामी चुनाव में बीस फरवरी को आप सभी शत-प्रतिशत मतदान करना और कराना सुनिश्चित करें और राष्ट्र सेवा करते हुए आप अपने पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें क्योंकि मतदान हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी ।
वहां मौजूद लोगों ने आश्वासन दिया कि हम स्वयं तो वोट डालेंगे ही साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले करके जाएंगे। स्थानीय पार्षद मोहित शर्मा ने भी कार्यक्रम में स्वतः सहयोग करते हुए जनता से अपील की कि आप किसी भी पार्टी, धर्म ,जाति, संप्रदाय भाषा को ना देखते हुए जो प्रत्याशी आपको अच्छा लगे , उसे वोट डालने अवश्य जाएं। और यदि आपको कोई भी प्रत्याशी अच्छा नहीं लगता है तो आप नोटा का बटन दबाएं। कार्यक्रम में लेखपाल संजय सिंह, आशीष शर्मा व सावित्री फाउंडेशन के निशांत गर्ग का विशेष सहयोग रहा।
जन वार्ता में कल्पना चतुर्वेदी , फिरदौस, प्रतिभा, मालती, सलीम,
फैरीनाज़, हरिओम, दिवेश,व प्रधानाचार्य भक्तिवर्धन आदि उपस्थित रहे।