फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दुकानों से जबरदस्ती तमंचे के बल पर खरीददारी कर पैसे न देने व डकैती की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तो से कब्जे से तीन जींस, एक इनर, एक जैकेट, चार तमंचा 315 बोर नौ जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान काशीराम कालौनी तिराहा के पास से कुल पांच अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें विपिन चैहान उर्फ विपिन ठाकुर पुत्र महेश चन्द्र निवासी गांधी मार्केट नयी बस्ती सोणपुरी थाना कोतवाली शहर जनपद एटा तथा हाल निवासी उमेश गुप्ता का किराये का मकान ठंडी सडक विजय नगर थाना कोतवाली जनपद एटा, रानू पुत्र स्व. राधेश्याम शर्मा निवासी मेहरबाद यदुवंश कम्पाउण्ड थाना शिकोहाबाद, सोनू ठाकुर पुत्र भगवान सिंह निवासी मन्दिर के पास गुलाबबाडी मौ. शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद, नीरज पुत्र रामपाल सिंह जाटव निवासी नगला किला, मुन्नेश कुमार यादव पुत्र स्व. राजन सिंह निवासी न्यू यादव कालोनी थाना शिकोहाबाद आदि थे। जिनके पास से तीन जीन्स,. एक इनर, एक जाकेट, चार तमांचा नौ जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयोग चोरी की मोटरसाईकिल अपाचे रंग पीला नं. यूपी 83 आर 1999, एक अपाचे रंग सफेद नम्बर डीएल 4 एससीई 6263 मिली। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक थाना शिकोहाबाद, उ.नि. अशेष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।