फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद व बीएसए अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं से चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापकों द्वारा मतदाताओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह विद्यार्थी जागरूक होकर मत का प्रयोग करें। तथा अपने परिवार वालों को भी 20 फरवरी को बूथ तक लेकर जाएं एवं उनसे मतदान अवश्य कराएं। साथ ही कहा कि सहभागिता चुनावी पाठशाला का आयोजन जनपद के ज्यादातर विद्यालयों में किया जा चुका है। चुनावी पाठशाला में क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।