फिरोजाबाद। एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई में आठ सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। इनके पकड़े जाने के बाद इस गैंग की कमर टूट गई है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्यों के हस्तक्षेप और परीक्षा लीक मामले में एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम ने रविवार को हुई टीईटी परीक्षा के दौरान आठ सॉल्वर गैंग के आरोपियों को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक और एसएसआई अखिलेश कुमार ने पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों से हुई पूछताछ में पता चला कि अन्य परीक्षा केंद्रों में लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। उसके द्वारा कुछ लोगों के नंबर बताए गये। जिसके आधार पर अन्य लोगों को एसओजी की टीम ने दबोच लिया। तत्कालीन एसओजी प्रभारी केके तिवारी और सर्विलांस टीम प्रभारी अरूण त्यागी द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ पुरातन सरस्वती इंटर कालेज से राहुल कुमार निवासी जनपद सिवान बिहार और सिकंदर कुमार निवासी जनपद जमुई बिहार को पकड़ लिया। इनके साथ ही इटावा निवासी रोहित यादव, अमित कुमार, अजय यादव, रजत यादव और शैलेंद्र उर्फ शीलू को गिरफ्तार किया था। इस दौरान धर्मेंद्र निवासी सिरसागंज भागने में सफल हो गया था। सीओ अनिवेश ने बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एसएसआई अखिलेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छह लोग अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह यूपी टीईटी की परीक्षा पास कराने के लिए 30 हजार रुपए में सौदा करते थे। पांच हजार एडवासं बाकी रकम परीक्षा पास होने के बाद मिलती थी। इस काम को बिहार का गैंग करता था। वह बिहार से युवकों को नौकरी दिलवाने के बहाने लेकर आते थे और यहां टॉपर छात्रों को परीक्षा देने बिठाते थे। चंद्रपाल पहले भी 2018 में सिकेहरी थाना कानपुर जेल जा चुका है। इनके पास से 8 मोबाइल, 2500 रुपए, पांच आधार कार्ड, सात टीईटी के शैक्षिक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
इनके विरुद्ध मुकदमा
चंद्रप्राल पुत्र रक्षपाल निवास मढैया नंदलाल नसीरपुर, राकेश पुत्र कपिल यादव निवाीसी श्रीरामपुर खरजाना थाना चरड़ीचांदी नालंदा बिहार, गौरव यादव पुत्र शिव कुमार निवासी जफराबाद मक्खनपुर, राहुल कुमार यादव पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी शंभूनगर, सतीश राजपूत पुत्र अजब सिंह निवासी समोगर अरांव सिरसागंज, लवकुमार यादव पुत्र हेत सिंह निवासी खितौली नसीरपुर, जयप्रकाश उर्फ जेपी यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव निवासी नंदराम की मढैया नसीरपुर, अतुल कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भानूपुरा सिरसागंज, दुर्गेश पुत्र सर्वेश निवासी नगला गुलाल नगला खंगर, भूपेंद्र कुमार पुत्र कुंवरसेन रामपुर हरनगांव टूंडला, विजय राजपूत पुत्र रामरतन निवासी फतेहपुर राव साहब कदरापुर फतेहगढ़, अक्षय कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवाीसी एटा चैराहा शिकोहाबाद, सोनू विजय सिंह पसनिंगपुर फतेहगढ़, करमवीर पुत्र मिंतराज निवासी मिढ़ावली जसराना शामिल हैं।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
चंद्रप्राल पुत्र रक्षपाल निवास मढैया नंदलाल नसीरपुर, राकेश पुत्र कपिल यादव निवाीसी श्रीरामपुर खरजाना थाना चरड़ीचांदी नालंदा बिहार, गौरव यादव पुत्र शिव कुमार निवासी जफराबाद मक्खनपुर, राहुल कुमार यादव पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी शंभूनगर, सतीश राजपूत पुत्र अजब सिंह निवासी समोगर अरांव सिरसागंज, लवकुमार यादव पुत्र हेत सिंह निवासी खितौली नसीरपुर, जयप्रकाश उर्फ जेपी यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव निवासी नंदराम की मढैया नसीरपुर, अतुल कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भानूपुरा सिरसागंज शामिल हैं।

About Author

Join us Our Social Media