खुद को निर्दलीय प्रत्याशी बता युवक ने लगाया जान से मारने के प्रयास का आरोप
थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के समीप आजाद नगर वाल्मीकि बस्ती के पास का बताया गया मामला
बताया मध्य रात्रि आगरा से लौटा था वापस तभी तीन चार लोगों ने उसे पकड़ा
फ़िरोज़ाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र माल गोदाम के समीप आजाद नगर वाल्मीकि बस्ती के पास से एक युवक को घायल अवस्था में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, यहां उसने खुद को निर्दलीय प्रत्याशी बताते हुए आरोप लगाया मध्य रात्रि आगरा से लौटते समय तीन चार लोगो ने गला दबाया और मृत समझ नाले के पास छोड़कर चले गए।
बताते चलें थाना लाइनपार क्षेत्र नगला विष्णु निवासी अजय राज पुत्र बलबीर बीती मध्य रात्रि आगरा से लौटा था। बताया थाना दक्षिण क्षेत्र मालगोदाम के पास तीन चार लोगों ने पकड़ लिया और कोहनी व हाथ से कसकर गर्दन दबा ली उनको लगा मैं मर गया फिर नाले के पास छोड़कर चले गए वहां एक बुज़ुर्ग चाचा ने साइड से किया होश आने पर अपने दोस्तों क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव को परिजनों को अवगत कराया तब यहां लाया गया। उसने बताया कि वह निर्दनीय प्रत्याशी है सबसे कम उम्र का है जिन लोगो ने हमला किया उनसे परिचित नहीं है फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है।