लखनऊ में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination Lucknow) को लेकर स्कूलों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खबर है कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (15 to 18 years Covid Vaccine) में लगभग 20 मदरसों समेत 50 स्कूलों (Vaccination in Madrasas and Schools) ने हिस्सा नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों और मदरसों ने विभाग तक को जानकारी नहीं दी है.
लखनऊ: राजधानी में गुरुवार (20 जनवरी) को कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination Lucknow) को लेकर स्कूलों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के चल रहे टीकाकरण अभियान (15 to 18 years Covid Vaccine) में करीब 20 मदरसों समेत 50 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने जन सुरक्षा से जुड़े इस महाअभियान का जमकर मखौल उड़ाया. इन मदरसों और विद्यालयों में एक भी बच्चे का टीकाकरण (Vaccination in Madrasas and Schools) नहीं कराया गया.स्कूल वालों ने विभाग को यह बताना भी जरूरी नहीं समझा कि विद्यालय बंद है या बच्चे पंजीकृत नहीं है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके लिए उन्हें 24 जनवरी तक की मोहलत दी है.
डीआइओएस डॉ सिंह का कहना है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर इन विद्यालयों के खिलाफ कोविड-19 के प्रावधानों के तहत राजकीय /अशासकीय/ सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया जाएगा और स्व वित्त पोषित विद्यालयों की मान्यता और एनओसी निरस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी करने से विभाग गुरेज नहीं करेगा.
स्कूलों व मदरसों की सूची
राधाकृष्णन एचएस मोहिबुल्लापुरब्लूमिंग फ्लावर हाईस्कूलन्यू हाेरिजन एकेडमी कृष्णा नगरफ्लोरेंस नाइटेंगल पब्लिक हाई स्कूल प्रीति नगरपैरामाउंट स्कूल रायबरेली रोडएनी बेसेंट स्कूल, रीजनल पब्लिक स्कूल इंदिरानगरओम श्री साईं बाबा कॉन्वेंट हाई स्कूलपीस कानवेंट हाई स्कूलसिटी इंटरनेशनल स्कूल सुग्गामऊ पूर्वएनएसपीएडब्ल्यू सराय मेली खान चौकदिव्य शिखा गर्ल्स ज्ञानपीठब्राइटसन पब्लिक स्कूलआनंद पब्लिक हाई स्कूल अजीज नगर मड़ियांवस्वतंत्र बाल निकेतन कालोनी मधुबन नगर आलमबागन्यू मिशन बॉयज एंड गर्ल्स इंटर कालेज इंटर कॉलेजध्रुव इंटर कालेजमरकरी पब्लिक हाई स्कूलआरडी पब्लिक हाईस्कूल विकास नगरआरपी जीवनलाल हाईस्कूलडीपी इंटर कॉलेज चिनहटलार्ड जीसस पीआइसी 12 चांदगंजमदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल नेवाज गंजन्यू कैरियर पब्लिक स्कूल कश्मीरी मोहल्ला रोडसैंट स्टीफन स्कूलआवान एजुकेशन एकेडमी जुग्गौर चिनहटश्री कान्वेंट हाईस्कूलगुरुकुल आश्रम संस्कृत विद्यालय राजाजीपुरमराजेश्वरी देवी शिक्षा स्मारक स्कूलसेंट लोटस पब्लिक स्कूल यश नगर फैजुल्लागंज