फिरोजाबाद। सामान्य निर्वाचन-22 के दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन राजेश कर्दम ने समस्त स्कूल संचालकों, प्रबंधको व प्रधानाचार्यों को अवगत कराया है कि उनके कार्यालय में 23 से 30 जनवरी एवं 06 फरवरी तीनो रविवार को स्कूलों के वाहनों के लिये स्वास्थता प्रमाण पत्र हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने जनपद के समस्त स्कूल संचालकों, प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने स्कूलों में संचालित वाहनों बस, मिनी बस, अन्य वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। उन वाहनों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु उप संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होने सभी से कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे व्यक्तिगत व दूरभाष पर सम्पर्क कर समाधान करा लंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि वाहनों की फिटनेस न कराये जाने पर उनके द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 एवं केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिए वह स्वंय जिम्मेदार होेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh