शिकोहाबाद। जनपद में चोरी करने के लिए शातिर अलीगढ़ से यहां आते थे। चोरी करने से पहले तीन दिन रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए जबकि छह फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण और सीओ शिकोहाबाद अनिवेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दी जानकारी में बताया कि गुरुवार को आवास विकास कॉलोनी शिकोहाबाद की ओर कुछ बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से 120 किलो पीतल की सिल्ली, चांदी, एक डीसीएम गाड़ी, दो तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक पीतल कारोबारी के यहां लाखों की पीतल की चोरी की थी। उसके बाद एनआरआई के घर से चांदी की चोरी हुई थी। रमेश के घर से नगदी चोरी हुई थी। इसमें तीनों ही चोरी इन गैंग के द्वारा की गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मोहसिन उर्फ मछेडा पुत्र रसीद निवासी 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, मोनू यादव पुत्र आरएस यादव निवासी लोधी बिहार कॉलोनी न्युू आवास विकास थाना सासनी अलीगढ़ और आश मोहम्मद पुत्र काले खां निवासी इस्लाम नगर मुल्ला पाड़ा भोजपुर थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ बताया जबकि फरार होने वालों में छोटू उर्फ बबलू पुत्र रफीक, शफीक पुत्र दीन मुहम्मद निवासीगण शिकोहाबाद हाल निवासी अलीगढ़, नौशाद पुत्र इब्राहीम, आरिफ पुत्र कल्लू निवासीगण मुल्ला पाड़ा अलीगढ़, फैजान पुत्र बॉबी परवेज निवासी 12 बीघा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद और शानू पुत्र वकील निवासी काशीराम कॉलोनी शिकोहाबाद हैं।