जिला मैनपुरी से फरार चल रहे एक लाख रुपये के ईनामियाँ बदमाश को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार
थाना रामगढ़ और एसओजी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता, पुलिस पर की थी फायरिंग, बचाव में पुलिस को चलानी पड़ी गोली, घायल
अभियुक्त के कब्जे से एक कारबाईन मय अतिरिक्त मैगजीन एवं स्विफ्ट कार भी बरामद
सरकारी ट्रॉमा सीओ सिटी संग पहुँचे एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने दी मीडिया को जानकारी
बताया आरोपी पर लूट,हत्त्या,अपहरण के ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे हैं पंजीकृत
फिरोजाबाद-थाना रामगढ़ और एसओजी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश गुड्डू उर्फ राजेन्द्र चौहान को पुलिस सांती रोड पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। बताया गया एक सिपाही भी घायल हुआ है। लगी गोली घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया एक सिपाही भी हुआ घायल हुआ है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा संग सीओ सिटी भी पुलिस बल के साथ सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुँचे, जहां एसपी सिटी ने मीडिया को बताया एसएसपी के निर्देशन में एसओजी प्रभारी रवि त्यागी व रामगढ़ थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा के सफल नेतृत्व में उनकी टीमों की सफलता है। बताया मुखबिर की सूचना पर इन्होंने सांती रोड पर घेराबंदी की तो अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, बचाव में फायरिंग करते हुए उक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, उसके निचले हिस्से में गोली लगी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम गुड्डू उर्फ राजेन्द्र है उस पर एक लाख का ईनाम है। ये मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है वांछित भी है। उसके कब्जे से एक कार्बाइन मय अतिरिक्त मैगजीन एवं एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई। बाक़ी पूछताछ की जा रही है।