फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना सिरसागंज पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान पोक्सों एक्ट में वांछित अभिुक्त सलामन खां पुत्र जमालउद्दीन खां निवासी मधन नौनेर थाना ओंछा जिला मैनपुरी को किया गिरफ्तार किया। वही दूसरी थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र गोविन्द निवासी सुभाष कालौनी थाना उत्तर को उ.नि. कौशलेन्द्र कुमार ने ओझा नगर वाली गली न. 3 के मोड से गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य स्थान से वांछित चले रहे अभियुक्त शोएब पुत्र कासिम नि. शीतल खाँ रोड कब्रिस्तान वाली गली थाना रसूलपुर को उ.नि. अनुरुद्ध प्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ गोपाल आश्रम गेट के सामने सडक के किनारे थाना उत्तर फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है ।