फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक ने रोडवेज परिचालक को मारपीट कर घायल कर दिया। उसके रुपए लूट लिए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तथा परिचालक हमलावर को पकड़ने भागे तो उसने कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने सिपाही व परिचालक को काट लिया। हमलावर वहां से भाग गया। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

जनपद मैनपुरी निवासी सतीश पुत्र जबर सिंह रोडवेज में परिचालक है। वह मंगलवार की रात फाउंड्री डिपो की बस लेकर फिरोजाबाद आया था। बस खड़ी कर वह सुहाग नगर सोने चला गया। बांसवाड़ा नगर में किराए पर रहता है। वह बुधवार को ड्यूटी पर बस स्टैंड आया। उसके आते ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट कर दी तथा उसके बैग से 8320 रुपए छीन लिए। मारपीट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमलावर ने पथराव भी किया। जिससे वहां दुकानदारों का शीशा भी टूट गया। ड्यूटी पर तैनात सिपाही रामवीर परिचालक सतीश नया गली नंबर 1 में उसका पीछा किया। उसी दौरान हमलावर ने अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया। कुत्तों ने सिपाही रामवीर तथा सतीश को काट लिया। उसके बाद वह फरार हो गया। परिचालक की मानें तो हमलावर का नाम गब्बर है। बहुत दिन पहले उसकी बस में गया था। टूंडला पर सवारी बैठाने को लेकर उसका विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर गब्बर ने परिचालक सतीश को मारपीट कर उसके रुपए लूट लिए। सूचना पर इंसपेक्टर दक्षिण रामेन्द्र शुक्ला मय फोर्स के मौके पर पहुंचे थे। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भारी संख्या में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
-पुलिस फोर्स ने दबिश दी थी पर आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार