फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी अश्वनी कुमार राजौरिया को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य युवा पुरस्कार स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर नगर के युवाओं व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फूल मालाओं एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
चिश्ती ट्रांसपोर्ट शीतल खां रोड़ पर ताज सेवा समिति के सलीम धम्मू, सैयद जीशान हुसैन,चाइल्ड लाइन एवं चिराग सोसाइटी के निदेशक डॉ. जफर आलम, पहल संस्था के अध्यक्ष शिराज अली, गुड्डू मास्टर, फैजान हुसैन ने अश्वनी राजौरिया का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर कर जोरदार स्वागत किया। वहीं कबीर नगर में इंडियन गांधी के नेतृत्व में युवाओं ने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि अश्वनी राजौरिया ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। स्वागत करने वालों में आकाशदीप, गुरु गोविंद सिंह, सुभाष चंद्र, सन्नी बाबू, कुमारी सवित्रा, डॉ. विनोद कुमार, दुर्गेश कोहली आदि मौजूद रहे।