फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें ऑनलाइन गेम्स को बैन करवाने की मांग की गई है।
ब्रजप्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स की आड़ में जुए को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह सरासर गैरकानूनी है। इसे बैन करवाने के लिए राष्ट्र स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। ऑनलाइन गेम्स में रामी सर्किल, एम.पी.एल., ड्रीम इलैवन जैसी कम्पनियां हैं। जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि पूरे देश में जुआ (सट्टा) पूर्णतः बैन इसे करवाने वालों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाती है। परंतु ऑनलाइन गेम्स की आड़ लेकर बड़े-बड़े अभिनेताओं व प्रमुख क्रिकेटर जिसका विज्ञापन टेलीविजन व सोशल मीडिया के माध्यम से करते है।ं जिससे भ्रमित होकर युवा अपना-अपना मेहनत का पैसा कमाने की आस में बर्बाद कर देतें है। मंच राज्यपाल महोदय से ज्ञापन के माध्यम से इन गेम्स प्लेटफॉर्म को बैन करवाने की मांग करता है। ज्ञापन देंने वाले प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ छात्र नेता सत्यनारायण शर्मा, मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, अभिषेक गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव आदि रहे।