रायबरेली । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है।प्रत्याशी व मौजूदा माननीय मतदाताओ को लुभाने के लिए उनके बीच पहुच रहे है और उन्हें विकास के नाम पर अपने पक्ष में करने का प्रयास भी कर रहे है।लेकिन मतदाता भी अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के न मिलने से मौजूदा माननीयों के साथ अन्य नेताओं से नाराज साफ दिख रहे है।एक ऐसा ही मामला रायबरेली के सरेनी विधानसभा के लालगंज के बहाई गांव में देखने को मिला जंहा बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर होर्डिंग व बैनर टांग दिया है और उसमें लिख दिया है कि रोड नही तो वोट नही।ग्रामीणों की माने तो कई दशक से उनके गांव का मुख्य मार्ग बदहाल है और चुनावो में नेता वादा तो कर जाते है लेकिन कोई भी विकास नही करता
About Author
Post Views: 167