प्रेस विज्ञप्ति दिनाँक 16-01-2022 महिला थाना, फिरोजाबाद ।
आज दिनाँक 16-01-2022 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती हेमलता सिंह, जनपद फिरोजाबाद द्वारा 03 पारिवारिक विवादों का दोनों पक्षों (पति-पत्नी) की पूर्ण सहमति के पश्चात निस्तारण कराया गया जिसमें पति-पत्नी के घरेलु झगड़ों की वजह से तीन परिवारों को टूटने से बचाते हुए उनकी खुशियाँ वापस लौटाई गई । अपनों से मिलकर गिले-सिकवे दूर होने पर सभी परिवारों ने प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं फिरोजाबाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
About Author
Post Views: 257