फिरोजाबाद। जिले में बीते दिनों हुई बारिश एवं पहाडी इलाकों में हो रही बर्फबरी से तापमान में काफी बदलाब देखने को मिल राहा है। सुबह जहां कोहरा छाया रहता है। वही दिनभर सुर्य देव के दर्शन ना होने एवं सर्द हवाओं ने लोगों को ठुठरने पर मजबूर करा दिया है।
जिले में जैसे-जैसे चुनाव का रंग चढ़ रहा हैं। वैसे ही सर्दी भी अपने रंग दिखा रही है। शहर से लेकर गांव तक मौसम के बदलाव का सितम देखने को मिल रहा है। लोग अलाव एवं चाय पीकर दिन बितानें को मजबूर हो रहे है। पारा लुढकने एवं मौसम में नमी होने की वजह से सुबह के समय सडकें कोहरे की चादर में लिपटी नजर आ रही है। रविवार को दिन में थोडी धूप नकले के साथ कुछ देर तक लोगों को राहत रही। लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाओं ने अपना रंग दिखाना शुंरू कर दिया। लोगों ने घरों एवं कार्यलयों में हीटर का सहारा लेकर सर्दी से राहत पाई। वही शहर के सुभाष तिराहे, गांधी पार्क चैराहे, पुल के नीचे, सुहाग नगर चैराहा आदि चैराहों पर लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। शहर के बाजारों में ठंड का आसर देखने को मिला दुकानों पर ग्राहक कम ही नजर आये। वही ग्राहक ना होने के करण दुकान स्वमी ठंड से बचाब के लिये चाय पीकर शहर के चुनावों पर चर्चा कर समय बिताते नजर आये। सर्द हवाओं के कारण बाजार भी जल्द बंद हो गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार