फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच चंद्रनगर महानगर द्वारा समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन सरोजनी नायडू स्कूल बौधाश्रम रोड पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चंद्रनगर महानगर के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने सामाजिक समरसता का महत्व समझाया। और सभी को जात-पात के भेद मिटाकर संगठित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने मकरसंक्रांति पर्व के वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक भारतीय पर्वों का आध्यात्म के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व भी अवश्य होता है। आधुनिक विज्ञान आज विभिन्न ऋतुओं में मानव जीवन के रहन-सहन और खान-पान को लेकर जो सुझाव देता है उन सभी बातों का ज्ञान हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्ष पूर्व ही विभिन्न पर्व, उत्सव के माध्यम से हमें प्रदान किया हुआ है। इसके अलावा समाज को जाती वाद से दूर रहकर हिन्दू समाज को एक कूट रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के पश्चात खिचड़ी वितरण किया गया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच प्रांत प्रचार प्रमुख अतुल, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, नंदू पंडित, प्रशांत शर्मा, सुमित सागर, सूरज, मोहन अग्रवाल, अजय बाल्मीकि, अभिषेक, कीर्ति सिकरवार, अभय आदि मौजूद रहे।