फिरोजाबाद। लेबर कालौनी स्थित संजय नगर में चल रही श्रीमद् भगवत में रूक्कमणी-कृष्ण के विवाह की कथा का वर्णन किया गया।
कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला का मनमोहक वर्णन कर श्रद्वालुओं को गद्गद् कर दिया। वहीं कृष्ण-रूक्कमणी विवाह के प्रसंग सुनकर भक्तगण भावविभोर हो गए। इस दौरान श्रीकृष्ण-रूक्कमणी विवाह की आकर्षण झांकी सजाई गई।
About Author
Post Views: 217