फिरोजाबाद। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद व स्व. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सरगवॉ स्थित गोपाल महाराज मंदिर पर साधु-संतों के साथ सामूहिक खिचड़ी भोज व कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौ-सेवक रमाकांत उपाध्याय व अरविंद पचैरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राघवेंद्र पचैरी ने मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व समरसता का भाव सिखाता है। आज के दिन खिचड़ी का महत्व है। इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचैरी ने मंचासीन अतिथि गणों को पीत पटिका भेंटकर सनातन धर्म की रक्षा का दायित्व ग्रहण करने का संकल्प कराया। स्व.सुरेंद्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष उमाकांत पचैरी एडवोकेट ने ट्रस्ट द्वारा प्रदत कंबलों का साधु-संतों को वितरण कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत महावीर गिरी, प्रमोद गिरी, निर्मल दास, प्रदीप बाबा, पंडित हरिवंश शर्मा (मोनार्क), प्रदीप पचैरी, कौशल किशोर उपाध्याय, रामकृपा गुबरेले, पंडित विनेश भाई, रामेश्वर पचैरी, दिनेश भारद्वाज, अजीत पचैरी, कुलदीप पचैरी, राजू पचैरी, सुखबीर पहलवान, पारुल शर्मा, विष्णु माहोर, धनु पचैरी, योगी शर्मा, मुनमुन शर्मा, सार्थक, उत्कर्ष पचैरी, केशव देव, अंकित तैलंग, पवन शर्मा, बाबू पचैरी, नित्य किशोर शर्मा, राकेश पचैरी, राजीव पचैरी, नितिन चैहान, मोहन बघेल पार्षद, सोवरन दिवाकर, कप्तान सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार