आजमगढ़ : आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। हालत गंभीर देख सदर अस्पताल से वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला के पति ने कुछ दिन पहले कोई जमीन खरीदी थी। उसी के विवाद में उसकी पत्नी को गोली मारने की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है एसपी सिटी ने दो टीमों का गठन किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

35 वर्षीया रीना पत्नी राहुल निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना मुबारकपुर की रहने वाली है। सुबह सोनोग्राफी जांच कराने के लिए आजमगढ़ शहर जाने के लिए पति का आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर बगहीडाड़ गांव के सामने इन्तजार कर रही थी। जब देखा कि पति अभी नही दिख रहा है तो पैदल गांव की तरफ चलने लगी। पति कुछ दूरी पर कर चार पहिया वाहन खड़ा कर पत्नी का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से एक बाइक पर दो सवार बदमाशों ने महिला को लक्ष्य साध कर गोली चला दी। गोली उसके हाथ और कमर में लगी जिससे वह तड़प कर जमीन पर गिर गई। लोग चिल्लाने लगे। बदमाश भाग गए। मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस सीओ सिटी मुबारकपुर थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज बनकट मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। सूचना पर एसपी भी पहुंच गए। महिला का पति का अजमतगढ़ बाजार में नर्सिंग होम है। देवर ने बताया कि उसकी जानकारी में किसी से कोई विवाद नही है।

हालांकि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जमीनी विवाद की बात आई है जिसको लेकर महिला को गोली मारी गई है। फिलहाल दिनदहाड़े इस तरह से चली गोली से गांव में पूरी तरह से दहशत व्याप्त है और बदमाश बेखौफ होकर महिला को जिस अंदाज में गोली मारे उससे लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आ रहे हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार