आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर जिले के नवनियुक्त प्रवक्ता दाऊद खान एवं जिले की नवनियुक्त मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ दुर्गेश शर्मा का स्वागत किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फिरोजाबाद के ऑब्जर्वर श्री योगेंद्र सिंह तोमर जी मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में 16 दिसंबर 2021 को “यूपी की आवाज” परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन उत्तर प्रदेश मीडिया संयोजक श्री अशोक सिंह एवं प्रभारी श्री सचिन रावत तथा चयन समिति के सदस्य एवं प्रदेश सचिव श्री आशुतोष दीक्षित जी के नेतृत्व में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार संपन्न हुआ था।जिसमें कई आवेदकों ने भाग लिया जिसके परिणाम में जनपद फिरोजाबाद के प्रवक्ता श्री दाऊद का तथा जनपद फिरोजाबाद की मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ दुर्गेश शर्मा को चुना गया। आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि श्री दाऊद एवं श्रीमती डॉ दुर्गेश पूरी मेहनत के साथ तथा ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी की आवाज को तथा नीतियों को जन-जन तक पहुचायेंगे।स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संत कुमार, एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहज़म परवेज़,शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, जिला महासचिव चंद्रकांत यादव, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष वकार खालिक,यूथ के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र नगर, नगर उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य कुसुम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh