फिरोजाबाद। रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा असहाय व जररूतमंदों को शीत लहर बचाव हेतु रात्रि में कम्बल वितरण किये गये।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, रक्तवीर अमित गुप्ता संयोजक यूथ व रक्तवीर समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि असहाय व जररूत मंदों की सेवा सच्ची मानवसेवा नर नारायण सेवा है इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। इस गलनभरी सर्दी में इन असहाय, बेसहारा, निराश्रितों व जरूरतमंदों के गर्म कम्बल की व्यवस्था वास्तव मे ही पुनीत कार्य है। इस दौरान नितेश अग्रवाल अनुपमा शर्मा, विकास पालीवाल, मनोज शर्मा, रीतेश आर्य, परमहंस तेनगुरिया, आस्था कुलश्रेष्ठ, आकांक्षा कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 167