वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त अरशद को 01 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस एवं 01 इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद सहित किया गिरफ्तार ।
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चरस/गाँजा/नशीला पदार्थ की विक्री करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे जिसके क्रम मे थाना रसूलपुर पुलिस अपराधियो की सुरागरसी पतारसी कर रही थी । दिनांक 13.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व थाना रसूलपुर पुलिस अपराधियो की पतारसी सुरागरसी व वाहन चैकिंग में क्षेत्र में मामूर होकर नगला बरी चौराहा पर चैकिंग के समय अभियुक्त अरशद उर्फ कल्लू पुत्र श्री कलाम निवासी होली वाली भट्टी शीशग्रान मौ0 हुसैनी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को 01 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस के साथ समय 18.10 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त अरशद उर्फ कल्लू उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
अरशद उर्फ कल्लू पुत्र श्री कलाम निवासी होली वाली भट्टी शीशग्रान मौ0 हुसैनी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 20/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 20/18 धारा 135 विधुत अधिनियम थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 211/19 धारा 354(ख) /452 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 382/17 धारा ¾ जूआ अधिनियम थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. 1 किलो 500 ग्राम चरस नाजायज ।
2. एक अदद इलैक्ट्रोनिक तराजू ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना रसूलपुर पुलिस टीम:-
1. कमलेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह ।
3. का0 1177 हरवीर सिह ।
4. का0 910 लोकेश कुमार ।