फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्षारबाग स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कार्यालय परिसर में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति संस्थापक के पिता श्री स्व.हरिश्चन्द्र शर्मा की स्मृति में कम्बल, सेनेटाइजर व मॉस्क का वितरण किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग फिरोजाबाद वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर और तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया के साथ वृक्ष पर रेड टेप बांधकर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर तृतीय चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार ने सभी दिव्यांगों को नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने विशेष रूप से उपस्थित सभी दिव्यांगों को जागरूक करते हुए बताया कि “इस बार दिव्यांगों को घर से ही पोस्टल बैलेट की सुविधा का विकल्प बी एल ओ के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा और बूथों पर व्हील चेयर आदि की व्यवस्थायें रहेगी।जिला वन अधिकारी ने सभी से मतदान के साथ ही वृक्ष लगाने व उनकी रक्षा करने के संकल्प की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वन विभाग फिरोजाबाद के क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार, शिवलाल वर्मा, रामवीर सिंह, मोहर सिंह, विजेन्द्र कुमार पाठक, जनआधार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीन कुमार भटनागर, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, अंकेक्षक विजय वर्मा, अंकित वर्मा, खुशबू गुप्ता, चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर मुख्तार आलम एवं श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति सहित मनीष कुमार वर्मा, संजेश कुमार, कमलेश राठौर व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम में ललित पालीवाल महावीर क्लॉथ स्टोर, महेश चंद्र मित्तल, रईस पाल सिंह व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh