मरीजों के लिए रेफर और हॉस्पिटल में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 102 और 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है,लेकिन फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एंबुलेंस वालों की दबंगई के चलते 108 102 एंबुलेंस चालक आई नहीं पाते,दरअसल फिरोजाबाद के सरकारी ड्रामा सेंटर के बाहर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों और मरीज रेफर करने वाले दलालों का तांता लगा रहता है,जैसे ही कोई एक्सीडेंटल का मरीज या बीमार मरीज हॉस्पिटल में आता है और उसकी हालत सीरियस होती है,ओर डॉक्टर उसे आगरा रेफर करता है तभी प्राइवेट एंबुलेंस वाले सरकारी ट्रामा सेंटर में अंदर घुस जाते हैं,और मरीज को यह क्या कर ले जाते हैं कि हम तुम्हें सरकारी हॉस्पिटल में छोड़ आएंगे,

लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि यह प्राइवेट हॉस्पिटलों में सरकारी ट्रामा सेंटर से मरीज ले जाते हैं और वहां छोड़कर अपना कमीशन बना लेते हैं जिससे परेशान मरीज के तीमारदार ठगी का शिकार हो जाते है,क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराते हैं तो वहां का डॉक्टर कमीशन के जो रुपये इन एंबुलेंस वालों को देता है वह भी उन मरीजों पर ही लगता है,जब इसकी शिकायत फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर श्याम मोहन गुप्ता से की गई उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है और मैं पहले भी कार्रवाई कर चुका हूं,लेकिन फिर भी यह बराबर हो रहा है तो मैंने इसके लिए टीम गठित कर दी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh