आज दिनाँक 12-01-2022 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद सभागार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्तिथि में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी ।

जिसमें महोदय द्वारा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सकुशल कराने हेतु जनपद फिरोजाबाद पुलिस द्वारा की कार्यवाहियों गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, जिलाबदर/वांरटी/हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्यवाही , चुनाव में व्यवधान डालने वाले असमाजित तत्वों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, अवैध व कच्ची शराब बरामदगी, अवैध असलाह बरामदगी तथा लाइसेंस धारियों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही, प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन , सभी क्रटिकल/बल्वेनरेबिल मतदान केन्द्रों पर की गयी अतिरिक्त व्यवस्था एवं इलैक्शन कमीशन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सत प्रतिशत पालन कराने के सम्बन्ध में गहनता से समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

साथ ही महोदय द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगाये जाने वाले केन्द्रीय पुलिस बल, अन्य पुलिस फोर्स एवं प्रसाशनिक अधिकारियों के बारे में समीक्षा कर इलैक्शन कमीशन द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुरुप जनपद फिरोजाबाद में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद में भ्रमण कर जनपद फिरोजाबाद को आवंटित केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण से वार्ता कर उनके रहने खाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर , समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद में चुनाव से जुडे समस्त पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh