वाराणसी : वाराणसी के कमिश्नर और जिलाधिकारी मंगलवार को मंडलीय सभागार में कोरोना रोकने और टीकाकरण के संबंध में टीकारण के मेगा अभियान की जानकारी साझा किया  आयुक्त ने बताया कि कोविड को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार के रूप में प्रयोग किया जाना है। जिसके तहत 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण विद्यालयों में किया जाएगा । इस अभियान को स्कूलों के अलावा आईटीआई, कोचिंग संस्थान, इंजीनियरिंग एवं हायर एजुकेशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को टारगेट किया जाएगा। यही नहीं स्पोर्ट्स क्लब के ऐसे बच्चे जो स्कूलों में इनरोलमेंट नहीं है, उनका भी टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

टीकाकरण के लिए स्कूलों के साथ ही स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, एलटी कॉलेज अर्दली बाजार में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मदरसों के निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों का 2 दिन के अंदर टीकाकरण कराएं। उन्होंने युवा कल्याण, नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रॉस, चाइल्ड लाइन एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों से भी कहा कि जो बच्चे नहीं पढ़ते हों उन्हें ढूंढकर टीकाकरण करवाएं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh