एसओजी, सर्विलांस एवं थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा तीन चोरियों का सफल अनावरण

बाल अपचारी, महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल

एसएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर दी मीडिया को जानकारी

फिरोजाबाद-एसओजी, सर्विलांस एवं थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत हुई तीन चोरियों का सफल अनावरण करते हुये बाल अपचारी एवं महिला सहित सात अभियुक्तगण गिरफतार कर लिये गये और उनके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल जिसकी कीमत करीब पांच लाख बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया संग वार्ता की और बताया कि गिरफतार अभियुक्तों में दीपक पुत्र स्व. देवीदयाल निवासी किराये का मकान मुरारीलाल पुत्र पुसेलाल रविदास नगर नई आबादी सैलई थाना रामगढ़, रामू पुत्र स्व. देवीदयाल निवासी किराये का मकान मुरारीलाल पुत्र पुसेलाल रविदास नगर नई आबादी सैलई थाना रामगढ़, सनी उर्फ गोलू पुत्र यादराम निवासी सम्राट नगर गली नंबर चार थाना रामगढ़, देवेंद्र उर्फ पिन्टू पुत्र रामदास निवासी मडामई थाना बरनाल मैनपुरी, रामू पुत्र स्व. मुकेश निवासी अकबरपुर टूण्डला, कंठश्री पत्नी स्व. देवीदयाल निवासी रविदास नगर नई आबादी सैलई रामगढ, बाल अपचारी रजत पुत्र सीताराम (काल्पनिक नाम) निवासी थाना रामगढ हैं। बरामदगी में चार तमंचा 315 बोर, आठ कारतूस जिंदा 315 बोर, एक कारतूस जिंदा 12 बोर, एक अद्दी 12 बोर, 20 टीवी, एलईडी व एक महाराजा हैंडमीक्चर, दो ड्राई आयरन, एक इनडक्सन बजाज, एक एक्स-10 व 15300 रूपये, 15 एलईडी लाइट चोई कम्पनी की, व जनरेटर के अलग-अलग हिस्सों के पार्ट बरामद किये गये। तीन चोरियों में का अनावरण किया है। इस प्रकार थाना प्रभारी उत्तर संजीव
कुमार दुबे व उनकी पुलिस टीम के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम से रवि त्यागी प्रभारी एसओजी, सर्विलांस टीम फिरोजाबाद, अरूण त्यागी प्रभारी
स्वाॅट टीम जनपद फिरोजाबाद मय टीम का सराहनीय कार्य रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh