बीजेपी ने घर घर जाकर (डोर टू डोर) चुनाव प्रचार शुरू किया।
★अभी तक नहीं हुई है प्रत्याशियों की घोषणा।
★बीजेपी स्थानीय नेता सरकारी योजनाओं के
लाभार्थियों के घर जाकर उनका तिलक कर रहे कर कर रहे है स्वागत।
★बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी टोली बनाकर मोहल्ले मोहल्ले में निकले.ढपली बजाकर लोगो को आकर्षित कर रहे है
★फिलहाल नेताओ ने लगा रखे है मास्क
भारतीय जनता पार्टी अब चुनाव प्रचार में पूरी तरह जुट गई है। फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष असीजा और महानगर जिला अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में अलग-अलग मोहल्लों में टोलियां बनाकर उन लाभार्थियों के घर जा रहे हैं जिन्हें किसी न किसी योजना में सरकारी लाभ मिला है। एक कार्यकर्ता ढपली बजा कर कोंगो को आकर्षित जरय है उसके बार बेटा योगी और मोदी के नारों के साथ बीजेपी सरकार के किए गए कामों के बारे में बताकर उनका तिलक कर चरण छू रहे हैं बीजेपी के सरकार के किए गए कार्यो के बारे में बताते हुए नेता कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रख रहे हैं । क्योंकि अभी शुरुआत है और डर यह है कि कोरोना और आचार संहिता के नियमों उल्लघन में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज ना हो जाए इसलिए मास्क भी लगा रहे हैं तथा भीड़ भी कटी नहीं होने देते
इस तरह से किया जा रहा प्रचार लोगों को मैं चर्चा बना है। वही बताते चलें कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार डोर टू डोर शुरू कर दिया है
मनीष असीजा, स्थानीय नेता, फिरोजाबाद ने कहा…माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में माननीय योगी जी माननीय मोदी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में पूरे देश भर में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी शहरी जो लगभग 40 लाख से भी ऊपर हैं पूरे देश में नंबर है । उनके द्वार पर हम लोग जाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जाकर सीमित संख्या में कार्यकर्ता जा रहे हैं। जो आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए लाभार्थियों के प्रति अपना आग्रह प्रदर्शित करने जा रहे हैं । कि उनके नेतृत्व में मोदी जी और योगी जी को काम करने का अवसर मिला तो उन्हीं के पैसे क्यों बचाकर जनता के पैसे को बचाकर जनता के चरणों में अर्पित कर रहे हैं।