फिरोजाबाद। नगर विधायक कौन बनेगा इस बात को लोगों में चर्चायें शुरू हो गई है। किस का टिकिट कटेगा। किस को टिकिट मिलेगा, सुबह से देर सांय तक लोगों में चर्चायंे हो रही है।
शहर सदर सीट पर सपा, भाजपा, कांग्रेस व बसपा प्रत्याशी को देखने के लिए लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे है। पार्टियाॅ किस को अपना प्रत्याशी बनायेगी। इस का फैसला को चुनाव नामांकन के समय ही पता चल सकेगा। लेकिन हर कोई यह कह रहा है कि अच्छा प्रत्याशी ही सदर सीट से जीत हासिल करेगा। अपने-अपने अनुमान लोग एक दूसरे को बता रहे है।
About Author
Post Views: 252