फिरोजाबाद। प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद से जिले में भी निरंतर चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार को तहसील सदर में मतदान कार्मिकों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया।
सदर तहसील में मास्टर ट्रेनर शिव कुमार गौतम और सुधीर कुमार वर्मा द्वारा शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम का किस प्रकार प्रयोग किया जाएगा और चुनाव के समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है। वीवीपैट का क्यों और कैसे प्रयोग होगा, इन सभी विषयों से संबंधित जानकारी तहसील सभागार में दी गई। विभिन्न कर्मचारियों ने गंभीरता पूर्वक मशीनों को समझा और उनको किस तरह से सील करना है और कनेक्ट करना है और मतदान किस तरह से आरंभ करवाना है, यह सब सीखा।
एसडीएम सदर मनोज कुमार के निर्देशानुसार स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वहां उपस्थित सभी कार्मिकों, तहसील में आए फरियादियों आदि को मतदान का महत्व समझाते हुए आगामी 20 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान में अवश्य प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि लोकतंत्र में हर वोट का अपना महत्व होता है। अतः किसी भी कारण से आप मतदान से वंचित न रह जाएं। सभागार में रजिस्ट्रार कानूनगो ओमप्रकाश, रतन सिंह, लेखपाल हिमांशी, शिक्षिका सहबा हाशिम, साधना गुप्ता, ज्योत्सना पचैरी, हरिओम यादव आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh