शिकोहाबाद। देश मे दुवारा से कोविड 19 का प्रभाव बढता देख सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने की रफ्तार को तेज कर दिया है । जिसमे विद्यालयों के साथ – साथ जगह जगह केम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज नगर के स्टेशन रोड स्थित यंग स्कोलर्स एकेडमी मे सी.बी.एस.ई. बोर्ड के निर्देशा अनुसार 10 जनवरी सोमवार को विद्यालय प्रांगण मे कोबिड 19 वैक्सीन केम्प का आयोजन किया गया। जिसमे कोविड 19 की टीम जिला स्वास्थ्य समिति फिरोजाबाद द्वारा कक्षा 11 ग्याराह एवं वारह के छात्र-छात्राओ को कोविड 19 वैक्सीन लगाई गयी। इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक संजीव आहूजा ने कहा कि सभी को आगे बढकर वेक्सीनेशन कराना चाहिये। सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क जरूर लगाना और उचित दूरी बनाये रखना जरूरी है सावधानी से ही हम अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकेगें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डा. ए.के आहूजा, निदेशिका ईशा आइजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित थे।