फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना एका पुलिस टीम द्वारा पांच वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। समस्त वारण्टियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस टीम ने रामवीर सिंह पुत्र पूसेराम निवासी कसबा व थाना एका, रेशमा देवी पत्नी रामवीर सिंह निवासी कसबा व थाना एका, रूकमा पत्नी उपेंद्र निवासी नगला बनिया थाना एका, मीना पत्नी बंटू निवासी नगला बनिया, राजवती पत्नी श्रीनिवास निवासी नगला गजू थाना एका आदि वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना एका, व. उनि राजीव चित्रांश, उनि अशोक कुमार, हे.का. राकेश कुमार, का. गोविन्द कुमार, प्रेमसिंह, म.आ. ज्योति राजपूत, साधना, स्वीटी आदि शामिल रहे।
About Author
Post Views: 531