फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना के गाव मटियारी सराय में एक ब्यक्ति लगा हाई टेंशन बिजली करेंट,जिससे ब्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा ,उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
मटियारी सराय गाव में उस बक्त हड़कम्प मच गया ,जब एक ब्यक्ति को हाई टेंशन बिजली करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया,जिसको उपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है ,बताया जाता है शिबराज सिंह नामक ब्यक्ति प्राइवेट बिजली मिस्त्री है ,जो बिजली ठीक करने के लिये बिजली के खंबे पर चढ़ा था ,इसी दौरान बिजली का तेज करेंट लग गया ,घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है ,
About Author
Post Views: 224