फिरोजाबाद। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम की घोषणा होने के उपरांत निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन सम्बन्धी कार्याें को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं व रिपोर्टाें के प्रेषण में कोई विलम्ब न होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को निर्दंेशित किया है कि वह बिना उनकी अनुमति के अपना मुख्यालय नही छोडेंगे। उन्होने स्पष्ट कहा है कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए और चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को ध्यान में रखते हुए अपने मुख्यालय पर तैनात रहकर चुनाव कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh