एक जनवरी 2022 से लापता व्यक्ति का शव बीते दिन मिला था नाले में
थाना लाइनपार क्षेत्र चंदवार गेट से अज्ञात में पुलिस लायी थी पोस्टमार्टम गृह
परिजनों ने आकर की शिनाख्त कहा कैसे हुई मौत, नहीं पता, फिलहाल कराया गया पोस्टमार्टम
फिरोजाबाद-थाना लाइनपार क्षेत्र चंदवार गेट पर बीते दिन नाले में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त रविवार सुबह परिजनों ने आकर कर ली, बताया गया कि उक्त व्यक्ति एक जनवरी 2022 को मजदूरी पर गया था तभी से गायब था, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताते चलें थाना रसूलपुर क्षेत्र हुसैनी मौहल्ला निवासी 32 वर्षीय अफसार पुत्र इकबाल चूडी मजदूरी का काम करता है। परिजनों के मुताबिक घर से एक जनवरी 2022 को चूडी के काम पर गया था तब से वापस नहीं लौटा, परिजनों ने काफी तलाशा न मिलने पर थाना रसूलपुर में गुमशुदगी भी दर्ज करायी, बीते दिन शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव थाना लाइनपार चंदवार गेट स्थित नाले में मिला था जिसके वही होने की आशंका में परिजन जब शिनाख्त को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे तो देखा उक्त शव उसी व्यक्ति का था, फिलहाल कैसे मौत हुई, नाले में वहां किन हालात में पहुंचा इस बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।