शिकोहावाद। नगर की समाज सेवी संस्था समाजवादी सेवा समूह की टीम द्वारा रात में जगह-जगह घूम कर जरूरतमंदों को कम्बल, जूते, मोजे बांटे। समूह के सदस्यों ने करीब एक दर्जन कम्बल, एक दर्जन जूते व उतने ही मोजे बांटे। समाजवादी टास्क के सहयोगी रहे रविन्द्र कुमार, आशुतोष वर्मा, डा. आश मोहम्मद, आसिफ अली,वारिश मोहम्मद सहित सभी सहयोगियों का समूह ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया। समाजवादी सेवा समूह के सदस्यों में कर्मवीर फौजी, अंशूल बोझिया, बंटू उर्फ दिनेश राजपूत, भानू प्रताप तिवारी, अविनाश मांडई, अंशुल कुमार जसराना, मोनू चोधरी, पंछी यादव सभासद, प्रीतम बलिया, बंटी चोधरी, शिवनाथ, अमरदीप सिंह, शैलेन्द्र चितावली, वारिश मोहम्मद, अभिषेक शर्मा, बंटी चोधरी आदि रहे।
About Author
Post Views: 236