शिकोहाबाद। नगर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य मे स्वराज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम मे एक श्रम नागरिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के संयोजक सुधीर नीरू तोमर थे। जिसमे सेकड़ों की संख्या मे श्रमिकों ने भाग लिया। गोष्ठी मे श्रमिकों को देश के महापुरुषों व संतो के बारे मे बताया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता पुरातन विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने की। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक मदन लाल शास्त्री थे। दोनो सयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक ने भगवान श्रीराम के जीवन के वारे मे विस्तार से बताया व उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन आदर्शो को अपनी दिनचर्या में शामिल करें जिससे हम अपने देश के अच्छे नागरिक वन सकें। गोष्ठी समापन के बाद सभी ने आसन पर बैठ कर भोजन ग्रहण किया। गोष्ठी मे मुख्य रूप से नगर कार्यवाह अनिल, नगर प्रचारक शेखर, हरिकेश जैन, महेंद्र, विद्यार्थी विस्तारक निशांत, डॉ सुशील यादव, ज्ञानेन्द्र जैन, गगन कुमार, धर्मेंद्र तोमर सहित सैकडों श्रमिक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh