शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में शिविर के माध्यम से डॉ ने नेत्र रोगियों को अनोखा दिया उपहार लौट आई आंखों की रोशनी रोगियों में दौड़ी खुशी की लहर
आज दिनांक 8 एक 2022 को
शिविर के माध्यम से डॉक्टरों ने रोगियों को लौट आई उनकी आंखों की रोशनी
शिकोहाबाद – जनता की अनमोल आंखों की रोशनी बरकरार रखने के लिए नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। बुजुर्गो का मोतियाबिद का आपरेशन करवाकर उन्हें नई रोशनी प्रदान की जा रही है।
जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चंद्र केशव के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 26 मरीजों के आपरेशन कराये गये। वहीं शिविर कैम्प के दौरान पहुंचे लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवा का वितरण भी किया गया है। चिकित्सा शिविर में डॉ मोहित सिंघल आई सर्जन, डॉ दीपक तिवारी वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।