फिरोजाबाद/टूंडला। सहारा समूह और पल्स रीयल एस्टेट कंपनी द्वारा प्रदेश के करोड़ों निवेशकों के रुपए वापस न किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट को केन्द्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा जब से भाजपा ने देश की सत्ता संभाली है तब से लेकर अब तक लोगो को सारी जरूरत की बस्तुओं के लिए लाइन में लगा दिया गया। और अपने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही कहा कि सहारा समूह और पल्स रीयल एस्टेट द्वारा प्रदेश के करोड़ों निवेशकों से रुपए जमा कराए थे। निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी कई वर्ष बीत जाने के बाद भी निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई आज तक वापस नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार से मांग करती है कि सरकार निवेशकों का फंसा हुआ रुपया वापस दिलाने का काम करे। अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वकार खालिक ने कहा भारत सरकार के अधीन सेबी जैसी संस्थाओं ने भी जनता के मेहनत के पैसों को बापस दिलाने में कोई कोशिश नही की। जबकि सेबी के पास चिटफंड कंपनियों के पैसे का 75 प्रतिशत हिस्सा सेबी के अधीन होता है। महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरबाल ने कहा जब सेबी जैसी संस्था देश में मौजूद हैं। फिर भी जनता के पैसों को रोकना गलत है और जनता को उसके मेहनत के पैसे बापस मिलना चाहिए। सेबादल नगर अध्यक्ष नूरूल हूदा लाला राइन ने कहा सहारा और प्लस ने लोगों के पैसे बापस नही किया तो जनता के साथ लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। वहीं टूंडला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत कुमार निषाद के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी पारसनाथ को सौंपे गया है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिसोदिया, प्रदीप कुमार निषाद, धीरेन्द्र जुरैल, स्नेहलता बबली, मधु यादव, सुमन झा, योगेश दिवाकर और प्रदीप गोयल आदि प्रमुख रूप से रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh